Motivational Quotes in Hindi
जिंदिगी में आगे बढ़ने केलिए अभिप्रेरणा की जरुरत होती हे, ये अभीप्रेरणा सफलता पाने और अपना लख्य पाने केलिए जरूर सहायता करेगा
1. सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास के बिना सफलता असम्भब ।
2. सफलता आपके तैयारियां की ऊपर निर्भर करता हे, अगर तैयारियां बिना सफलता मिल जाता तो आज हर एक सफल ब्यक्ति होता
3. अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं. ये हैं मुस्कान की ताकत.
4. मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।”
5. महानता कभी ना गिरने में नहीं है,बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है!
6. इंसान असफल तब नहीं होता जब वह हार जाता है, असफल होता है तब, जब वो ये जीत नहीं सकता सोच लेता हे ।
7. सफ़र में मुश्किलें आए ,तो हिम्मत और बढ़ती है.. अगर कोई रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है.. अगर बिकने पर आ जाओ, तो घट जाता है दम अक्सर.. ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है।
8. मुश्किल वक्त में सबसे बड़ा सहारा है उम्मीद, जो यह विश्वास दिलाती है कि सब अच्छा होगा!
9. सक्सेस की सबसे खास बात है की, वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है!
10. भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं ।
11. कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता ।
12. जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी ।
13. “हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे.. तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा, बढ़कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको.. काफिला खुद बन जाएगा।
14. जब गलती अपनी हो तो हमसे बडा कोई वकील नही जब गलती दूसरो की हो तो हमसे बडा कोई जज नही ।
15. बुरे वक्त में जो आपसे जुदा न हो, उसे गौर से देखो कही खुदा न हो!
No comments:
Post a Comment